बिहार के भागलपुर जिले में एक देसी बम के फटने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. विस्फोट उस वक्त हुआ जब बच्चे परती जमीन से कुछ लकड़ी चुनने गए थे. बम वहां छिपाकर रखा गया था. धमाके की आवाज़ इतनी तेज थी कि दूर तक सुनाई दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
वारदात भागलपुर जिले ललमटिया थाना इलाके की है. जहां कबीरपुर मोहल्ला के पास मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि स्कूल से लौटने के बाद चंपानगर मोहल्ला के तीन बच्चे मोहम्मद सलमान (12), मोहम्मद इब्राहिम (8) और मोहम्मद साकिब (7) कबीरपुर मोहल्ला में परती जमीन पर जलाने के लिए लकड़ी चुनने गए थे.
तभी वहां झाडी में छिपा कर रखे हुए एक बम में विस्फोट हो गया और तीनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए. जिसमें मोहम्मद इब्राहिम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल बच्चों इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.
जहां 12 वर्षीय सलमान ने इलाज दौरान दम तोड दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल साकिब को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. एसएसपी भारती ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर जांच के लिए भेजा गया है.