प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में एक चुनावी रैली के दौरान कहा है कि राज्य के लोगों को नई बसें, ट्रक, टेम्पो के माध्यम से रोजगार मिल रहा है. झारखंड के डाल्टनगंज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच साल में झारखंड में काफी काम हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार ने स्थिति को बदलने में सफलता पाई है.
बस-ट्रक टेम्पो से मिला रोजगार
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "बीजेपी सरकार के ईमानदार प्रयास की वजह से ही झारखंड के गांव-गांव में सड़कें पहुंची हैं, गांव-गांव में बिजली पहुंच रही है. बदलते हुए हालात में यहां रोजगार के नये साधन तैयार हो रहे हैं. नई बसें, ट्रक, टेम्पो के माध्यम से तो रोजगार मिल ही रहा है, अब यहां एक नया स्टील प्लांट भी जल्द ही तैयार होने वाला है." पीएम ने कहा कि इतना ही नहीं, यहां से जो बॉक्साइट निकल रहा है, उसका बड़ा हिस्सा यहीं के विकास में लगे, इसका भी प्रावधान पहली बार बीजेपी की सरकार ने ही किया है.
19 साल के झारखंड को बीजेपी की जरूरत
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की अगुवाई में राज्य में मजबूत और स्थिर सरकार का बनना बहुत जरूरी है. अपनी बात को विस्तार से बताते हुए कहा कि एक बच्चे की जिंदगी में 19 और 20 साल के उम्र का बड़ा महत्व होता है, क्योंकि तब उसकी जिंदगी को दशा-दिशा मिलती है. झारखंड भी अभी 19 साल का है और इसे बीजेपी के मार्गदर्शन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झारखंड में समृद्धि का मार्ग खोला है.
राजनीतिक अस्थिरता से बेकाबू हुआ नक्सलवाद
पीएम ने कहा कि 5 साल पहले झारखंड में अस्थिरता, अव्यवस्था, नक्सलवाद चरम पर था. पलामू के कई इलाकों में शाम 6 बजे ही जीवन थम जाता था. लेकिन अब स्थिति करीब-करीब सामान्य हो रही है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता की वजह से राज्य में नक्सलवाद बेकाबू हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले राज्य में स्वार्थी लोगों की सरकार थी, जिनका एकमात्र लक्ष्य था सत्ता भोगना. इस माहौल में नये उद्योग, नये रोजगार कैसे पनपता. सड़क, बिजली पानी की व्यवस्था कैसे होती. पीएम ने कहा कि इन लोगों की नजर झारखंड की मिट्टी में दबी संपदा पर थी. पीएम ने कहा कि यहां की पार्टियां एक बार फिर से इसी फिराक में है.
30 नवंबर को मतदान
बता दें कि झारखंड में पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होना है. इसी दिन पलामू और गुमला में मतदान होना है. झारखंड में मतदान पांच चरणों में हो रहा है, जबकि मतगणना 23 दिसंबर को होगी.