हरियाणा के फरीदाबाद जिले के तहत आने वाली 6 विधानसभा सीटों में से 4 पर बीजेपी को जीत मिली है. जबकि एक सीट पर कांग्रेस को कामयाबी मिली है और एक सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है.
-फरीदाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के नरेंद्र गुप्ता ने बाजी मारी है. उन्होंने कांग्रेस के लखन कुमार सिंघला को 21713 वोटों से हराया.
-फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट से कांग्रेस के नीरज शर्मा से भारतीय जनता पार्टी के नगेंद्र भड़ाना को 3242 वोटों से हराया.
-बड़खल विधानसभा सीट पर बीजेपी की सीमा त्रिखा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. उन्होंने कांग्रेस के विजय प्रताप सिंह को 2545 वोटों से हराया.
-तिगांव विधानसभा सीट से बीजेपी के राजेश नागर ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के ललित नागर को 33841 वोटों से हराया.
-बीजेपी के मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के आनंद कौशिक को 41713 वोटों से हराया.
- पृथला विधानसभा से निर्दलीय नयन पाल रावत ने बाजी मारी हैं. उन्होंने कांग्रेस के रघुबीर तेवतिया को 16,429 मतों से पराजित किया.
बता दें कि 2014 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं कांग्रेस-बसपा-इनेलो ने एक-एक सीट हासिल की थी. इस बार के विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद की 6 सीटों के लिए कुल 70 प्रत्याशी मैदान में थे.
पृथला
2014 विधानसभा चुनाव में पृथला सीट से बसपा के टेक चंद शर्मा 37,178 वोट हासिल कर विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के नयन पाल रावत को 35,999 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के रघुवीर तवेतिया थे.
फरीदाबाद एनआईटी
2014 विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद एनआईटी सीट से इनेलो के नागेंद्र भडाना 45,740 वोट हासिल कर विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय पंडित शिव चरण लाल शर्मा और तीसरे नंबर पर बीजेपी के यशवीर सिंह रहे थे. इस बार के इस सीट पर कुल 18 प्रत्याशी मैदान में थे. बसपा से करामत अली, कांगेस से नीरज शर्मा, जेजेपी से तेजपाल, इनेलो से जगजीत पन्नू चुनावी किस्मत आजमा रहे थे.
बड़खल
2014 विधानसभा चुनाव में बड़खल सीट से बीजेपी के सीमा ने 70218 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के महेन्द्र प्रताप सिंह और तीसरे नंबर पर बसपा के धर्मवीर भडाना रहे थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें बीजेपी से सीमा त्रिखा, कांग्रेस से महेंद्र प्रताप सिंह, इनेलो से अजय कुमार और जेजेपी से इस्लामुदीन मैदान में थे.
बल्लभगढ़
2014 विधानसभा चुनाव में बल्लभगढ़ सीट से बीजेपी के मूलचंद शर्मा 69,074 वोट हासिल कर विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस INC के लखन कुमार सिंगला और तीसरे नंबर पर इनेलो के ललित कुमार बंसल थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें बसपा से अरूणा विशाला, भाजपा से मूलचंद शर्मा, कांग्रेस से आनंद कौशिक और इनेलो से रोहताश प्रमुख प्रत्याशी थे.
Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल का अपडेट
फरीदाबाद
फरीदाबाद विधानसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल मानी जाती है. 2014 विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद सीट से बीजेपी के वीपुल गोयल ने 72679 वोट हासिल जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के आनन्द कौशिक और तीसरे नंबर पर इनेलो के प्रवेश मेहता रहे थे. इस बार फरीदाबाद सीट पर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक विपुल गोयल का टिकट काटकर नरेंद्र गुप्ता को उतारा था. जबकि कांग्रेस से लखन कुमार सिंगला और इनेलो से सुमेश चंदेला मैदान में थे.
Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates: जानें उपचुनाव के नतीजे
तिगांव
2014 विधानसभा चुनाव में तिगांव सीट से कांग्रेस के ललित नागर विजयी घोषित हुए थे. जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के राजेश नागर और तीसरे नंबर पर बसपा के गिरराज रहे थे. इस बार तिगांव विधानसभा सीट पर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें कांग्रेस से ललित नागर और बीजेपी से राजेश नागर उम्मीदवार थे.