हरियाणा के चरखी दादरी जिले की दोनों विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. दादरी विधानसभा सीट पर निर्दलीय विधायक ने बाजी मारी है. यहां से निर्दलीय विधायक सोमबीर ने जननायक जनता पार्टी के सतपाल सांगवान को 14272 वोटों से हराया. बीजेपी ने इस सीट पर बबीता फोगाट को उतारा था.
वहीं बाढड़ा विधानसभा सीट पर जननायक जनता पार्टी के नैना सिंह ने कांग्रेस के रनबीर सिंह महेंद्रा को 13704 वोटों से हराया. इस चुनाव में दादरी और बाढड़ा विधानसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल बन गई थीं. पिछले चुनाव में एक सीट पर इनेलो और एक पर बीजेपी का कब्जा था.
दादरी विधानसभा सीट
हरियाणा की दादरी सीट से बीजेपी ने रेसलर बबीता फोगाट को उतारकर इस सीट को हाई प्रोफाइल बना दिया था. जबकि इस सीट पर कांग्रेस से पूर्व विधायक नृपेंद्र सांगवान, जेजेपी से पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान मैदान में थे. इनेलो ने अपने मौजूदा विधायक राजदीप पर ही दांव लगाया था.
बता दें कि 2014 विधानसभा चुनाव में दादरी सीट से इनेलो के राजदीप ने 43400 वोट हासिल करके जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी के सोमवीर रहे थे.
Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल के अपडेट
बाढड़ा विधानसभा सीट
बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में दो राज घराने मैदान में आने से हॉट सीट बन गई. यहां से पूर्व सीएम बंसीलाल के बेटे रणबीर महेंद्रा कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़े. पूर्व सीएम देवीलाल की बहू नैना चौटाला जेजेपी से मैदान में थीं, तो बीजेपी ने पहली बार जीतकर आए विधायक सुखविंद्र मांढी पर फिर से दांव खेला.
Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates: जानें उपचुनाव के अपडेट
2014 विधानसभा चुनाव में बाढ़डा सीट से बीजेपी के सुखविंदर ने 39,139 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रणबीर सिंह महेंद्र रहे थे जिन्हें 34,133 वोट मिले और तीसरे नंबर पर इनेलो के के रघबीर सिंह रहे थे.