Gujarat Election 2022 Seat Wise Results: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज कराते हुए 156 सीटों पर फतह हासिल की है. कांग्रेस ने यहां 17 तो आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा 4 सीटें अन्य के खाते में गई हैं.
गुजरात चुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी, जो देर शाम तक चली. बता दें कि गुजरात में 27 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. इस बार आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक रखी थी. लेकिन इसके बाद भी भाजपा बंपर वोटों के साथ जीत हासिल करने में कामयाब रही. वहीं, AAP भी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी.
यहां क्लिक कर देखें पूरी लिस्ट
गुजरात विधानसभा के 182 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले फेज में 19 जिलों में 89 सीटों पर मतदान हुआ. इसमें 61 पार्टियों के 833 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. जबकि दूसरे फेज में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें 788 कैंडिडेट्स मैदान में उतरे. गुजरात में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 92 सीटों पर जीत जरूरी है.
इससे पहले साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सीटों में से 99 सीट पर जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी ने सरकार बनाई थी.
साल 2017 में कांग्रेस ने कितनी सीटें जीतीं?
इससे पहले साल 2017 के चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रहा था. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने भी जबरदस्त कैंपेन किया और मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया. साल 2017 के नतीजों की बात करें तो पहले फेज में जिन 89 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें बीजेपी ने 48 सीट पर बाजी मारी थी और कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी.
वहीं, दूसरे फेज की 93 सीटों में से 51 सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी और कांग्रेस को 39 सीटें मिली थीं. निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटें जीत ली थीं. वहीं, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.
किन पार्टियों के कितने उम्मीदवार मैदान में रहे?
पहले चरण के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आप के अलावा 36 और राजनीतिक दलों ने कुल 788 उम्मीदवारों उतारे. इनमें 339 निर्दलीय शामिल हैं. सभी 89 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ी, जबकि AAP ने 88 सीटों पर ही प्रत्याशी उतारे. इसके अलावा बसपा ने 57, बीटीपी ने 14 और माकपा ने 4 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे.
वहीं दूसरे फेज में 61 पार्टियों के 833 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी और आप सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ी, जबकि कांग्रेस ने 90 सीटों पर हाथ आजमाया. इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 2 सीटों, भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने 12 और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा.