गुजरात की एक ऐसी विधानसभा सीट जहां भाजपा अभी तक जीत दर्ज नहीं कर पाई है. वह है आणंद जिले की बोरसद विधानसभा सीट, इसीलिए इस बार बोरसद विधानसभा सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है. यहां 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र सिंह परमार ने भाजपा उम्मीदवार रमनभाई सोलंकी को हराकर जीत दर्ज की थी.
विधानसभा चुनाव 2012 में भी राजेंद्र सिंह परमार ने भाजपा उम्मीदवार रमनभाई सोलंकी को हराया था. बोरसद विधानसभा सीट पर वर्ष 1995 से 2002 तक भरतभाई सोलंकी ने लगातार 3 बार जीत हासिल की और अपना दबदबा कायम किया.
मतदाताओं के आंकड़े
आणंद जिले की बोरसद विधानसभा सीट पर कुल वोटर की संख्या दो लाख 61 हजार 186 है. इनमें एक लाख 34 हजार 658 पुरुष और एक लाख 26 हजार 523 महिला वोटर हैं. इसके अलावा 05 अन्य वोटर हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में क्षत्रिय, पाटीदार, मुस्लिम, बुनकर-रोहित, चुनारा-देवीपूजक, ब्राह्मण, वानिया समेत अन्य मतदाता शामिल हैं.