scorecardresearch
 

विसावदर विधानसभा सीट: कांग्रेस के हर्षदकुमार जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव में विसावदर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हर्षदकुमार माधवजीभाई ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के पटेल किरीट बालुभाई को हराया है

Advertisement
X
विसावदर विधानसभा सीट
विसावदर विधानसभा सीट

गुजरात विधानसभा चुनाव में विसावदर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हर्षदकुमार माधवजीभाई ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के पटेल किरीट बालुभाई को हराया है. इस सीट से इसके पहले भी हर्षद राबडिया चुनाव लड़ चुके हैं.  

अभ्यर्थी दल का नाम मत
रीबड़ीया हर्षदकुमार माधवजीभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 81882
पटेल किरीट बालुभाई भारतीय जनता पार्टी 58781
जगुभाई राणीगभाई वांक बहुजन समाज पार्टी 2588
हारूनभाई हुसेनभाई सुमरा निर्दलीय 1093
ब्लोच रहीमभाई अलीभाई इंडियन न्यू कांग्रेस पार्टी 966
मकवाना धर्मेंद्र वजूभाई निर्दलीय 885
रमोलिया भुपतभाई भीखाभाई सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी 632
अगवान सादीक करीम निर्दलीय 408
रूपापरा पंकज रमेशभाई रीयल डेमोक्रेसी पार्टी 360
हरेशभाई करमशीभाई दोबरीया ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 356
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 1758

2007 के विधानसभा चुनावों में केशुभाई पटेल जीपीपी पार्टी से सीट से विजयी रहे थे. वहीं, कनुभाई भालाला 2007 के विधानसभा चुनावों में हर्षद राबडिया को हराकर विसावदर के विधायक बने थे.

Advertisement

इस बार केशुभाई इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. बता दें कि विसावदर में मतदाताओं की संख्या 240,300 है, जिनमें से करीब 114,018 महिला मतदाता हैं तो वहीं 126,282 पुरुष मतदाता हैं.

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Advertisement
Advertisement