
बिहार की मधुबन विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के राणा रणधीर को रोमांचक जीत मिली है. राणा रणधीर ने राष्ट्रीय जनता दल के मदन प्रसाद को 5878 मतों के अंतर से हराया. राणा ने 2015 के चुनाव में भी जीत हासिल की थी और तब उन्हें 16222 मतों के अंतर से जीत मिली थी.

मधुबन विधानसभा सीट पर 59.26 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. 52.94 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने तो 66.36 फीसदी महिला मतदाताओं ने वोट डाले.
मधुबन विधानसभा सीट पर इस बार कुल 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राणा रणधीर और राष्ट्रीय जनता दल के मदन प्रसाद के बीच रहा. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की ओर से श्रीजीव राय भी मैदान में हैं. बीजेपी के राणा रणधीर ने पिछली बार जीत हासिल की थी.
बिहार की मधुबन विधानसभा सीट पर इस बार 22 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था और सभी 22 आवेदन सही पाए गए. यहां से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया और न ही उम्मीदवारी खारिज हुई. इस तरह से इस सीट पर 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार राणा रणधीर ने नामांकन के 4 सेट दाखिल किए थे. मधुबन सीट पर दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान कराया गया. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होने के बाद अब दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान हुआ.
देखें: आजतक LIVE TV
बिहार विधानसभा में मधुबन विधानसभा सीट की सीट क्रम संख्या 18 है. यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले में पड़ता है और यह शिवहर (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. 2008 में परिसीमन के बाद मधुबन सीट सामान्य वर्ग सीट में बदल गई जबकि पहले यह सीट अनूसूचित जाति के रिजर्व हुआ करती थी.