scorecardresearch
 

Barbigha Election Results: बरबीघा में JDU ने मारी बाजी, 113 वोटों से जीते सुदर्शन कुमार

Barbigha Election Results 2020 बरबीघा विधानसभा सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिला. यहां पर जेडीयू के सुदर्शन कुमार ने महज 113 वोटों से जीत हासिल की. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, सुदर्शन कुमार को 39878 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के गजानंद शाही के खाते में 39765 वोट पड़े.

Advertisement
X
बरबीघा में JDU ने मारी बाजी (फाइल फोटो)
बरबीघा में JDU ने मारी बाजी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2015 के चुनाव में कांग्रेस को मिली थी जीत
  • बरबीघा में पहले चरण के तहत मतदान हुआ
  • 113 वोटों से जीते जेडीयू उम्मीदवार

बिहार की बरबीघा विधानसभा सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिला. यहां पर जेडीयू के सुदर्शन कुमार ने महज 113 वोटों से जीत हासिल की. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, सुदर्शन कुमार को 39878 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के गजानंद शाही के खाते में 39765 वोट पड़े. बरबीघा विधानसभा सीट पर 10 उम्मीदवार मैदान में थे. 

सामाजिक ताना-बाना

बरबीघा विधानसभा (170) बिहार के शेखपुरा जिले में स्थित है और नवादा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल जनसंख्या 295253 है. बरबीघा में 84.39% ग्रामीण है और 15.61% शहरी आबादी है.

देखें- आजतक LIVE TV

राजनीति पृष्ठभूमि

बरबीघा विधानसभा सीट साल 1951 में अस्तित्व में आई. यहां पर हुए पहले चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली. इसके बाद 1962 में हुए अगले चुनाव और 1967 में भी कांग्रेस ने जीत हासिल की. बरबीघा विधानसभा सीट कांग्रेस के दबदबे वाली सीट है. यहां पर हुए 15 चुनावों में से 10 में कांग्रेस विजयी रही.

2005 और 2010 के चुनाव में कांग्रेस को जरूर यहां से हार मिली थी, लेकिन 2015 में उसने फिर वापसी की. दोनों चुनाव में जेडीयू ने उसे मात दी थी.

Advertisement

2015 का जनादेश

2015 विधानसभा चुनाव की बात करें तो महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय राजो सिंह के पौत्र सुदर्शन कुमार को कांग्रेस के टिकट पर उम्मीदवार बनाया गया था. चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी RLSP उम्मीदवार शिव कुमार को 14 हजार वोटों से पराजित कर कांग्रेस के किले को वापस पाया.

2015 के चुनाव में यहां पर 204279 मतदाता थे. इसमें से 53.27 फीसदी पुरुष और 46.73 महिला वोटर्स थीं. बरबीघा में 111389 लोगों ने वोट डाला था. यहां पर 54 फीसदी वोटिंग हुई थी.

कितनी हुई वोटिंग

बरबीघा में पहले चरण के तहत मतदान हुआ. यहां पर 28 अक्टूबर को वोटिंग हुई. बरबीघा में 52.97 फीसदी मतदान हुआ.

 

Advertisement
Advertisement