प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के कर्पूरी ग्राम से अपने चुनावी अभियान का बिगुल फूंक दिया है, जहां उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. इस दौरान पीएम मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसे अति पिछड़ा वर्ग (EBC) को साधने की एक बड़ी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. बिहार की राजनीति में कर्पूरी ठाकुर एक महत्वपूर्ण प्रतीक हैं और राज्य की कुल आबादी में लगभग 36% हिस्सा रखने वाले EBC समुदाय के लिए वे सबसे बड़े नायक हैं.