बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, जिसमें तेजस्वी यादव, उपेंद्र कुशवाहा और संतोष कुशवाहा चर्चा के केंद्र में हैं. राजद के एक नेता ने दावा किया, 'राघोपुर की जनता तेजस्वी जी को विधायक के रूप में नहीं मुख्यमंत्री के रूप में चुनने जा रही है.' यह बयान ऐसे समय में आया है जब जदयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा राजद में शामिल हो गए हैं, जिसे कुशवाहा वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.