तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में एक नई पहचान बना रहे हैं. उन्होंने सड़क पर उतरकर जनता से सत्ता का अधिकार मांगा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य बिहार को बेहतर बनाना है और जब तक जनता को 'पढ़ाई, दवाई, कमाई, सच्चाई, कार्रवाई और सुनवाई' वाली सरकार नहीं मिलेगी, तब तक बिहार आगे नहीं बढ़ सकता. उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे गरीब राज्य है, जहां बेरोजगारी और पलायन सबसे अधिक है. तेजस्वी यादव ने 2020 के चुनाव में 'वोट चोरी' का आरोप लगाया और कहा कि इस बार जनता बदलाव चाहती है.