scorecardresearch
 
Advertisement

SIR को लेकर EC पर उठे गंभीर सवाल, वोटर लिस्ट से 52 लाख नाम हटे, देखें

SIR को लेकर EC पर उठे गंभीर सवाल, वोटर लिस्ट से 52 लाख नाम हटे, देखें

चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट संशोधन प्रक्रिया पर बहस जारी है. लिस्ट से 52 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने पर चिंता जताई गई है. इसमें 18.7 लाख मृत घोषित, 26 लाख से अधिक स्थायी रूप से स्थानांतरित और 7.5 लाख कई स्थानों पर दर्ज मतदाता शामिल हैं. विपक्ष ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं, खासकर फरवरी और जून के आंकड़ों में बड़े अंतर को लेकर.

Advertisement
Advertisement