scorecardresearch
 
Advertisement

'चेहरा नया है, इरादा वही पुराना...', रविशंकर प्रसाद का तेजस्वी पर तीखा हमला, देखें

'चेहरा नया है, इरादा वही पुराना...', रविशंकर प्रसाद का तेजस्वी पर तीखा हमला, देखें

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव को '420 आईपीसी का आरोपी' बताते हुए कहा कि 'श्रीमान तेजस्वी यादव आप 420 आईपीसी के आरोपी हैं, सजा है 7 साल.' प्रसाद ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के विभिन्न मामलों में मिली 32.5 साल की सजा का जिक्र करते हुए आरजेडी के 'जमीन दो, नौकरी लो' मॉडल पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि रेलवे के होटल आवंटन और नौकरी के बदले जमीन लेने के मामलों में तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप हैं और केस का ट्रायल चल रहा है.

Advertisement
Advertisement