राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' बिहार में जारी है. आज राहुल गांधी कटिहार में मखाना किसानों से मिलने खेत में पहुंचे. उन्होंने किसानों से मखाना खेती की प्रक्रिया, मुनाफे और चुनौतियों को समझा. बिहार के 10 जिलों में मखाने की खेती होती है और देश का 80 फीसदी मखाना उत्पादन बिहार में होता है. यह अमेरिका, यूरोपीय और अरब देशों में निर्यात होता है.