बिहार विधानसभा चुनाव का रण गरमा गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज से एनडीए के चुनावी अभियान की कमान संभाल रहे हैं, वहीं तेजस्वी यादव भी महागठबंधन के लिए प्रचार का आगाज़ कर रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने अभियान की शुरुआत के लिए समस्तीपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव को चुना है, जिसे अति पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक में सेंध लगाने की बड़ी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.