पंचायत आजतक बिहार के मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने बिहार की राजनीति, एनडीए गठबंधन और विकास के मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए 'खौफ' का जिक्र किया. प्रसाद ने भाजपा-जेडीयू गठबंधन को स्वाभाविक बताते हुए कहा कि 2020 में कम सीटें मिलने के बावजूद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना बड़े उद्देश्यों के लिए त्याग का प्रतीक था. रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर भी हमला बोला.