पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को SC, ST और OBC समुदाय के खिलाफ एक बड़ी साजिश बताया है. पप्पू यादव ने कहा, 'सीधा 49,00,000 को बाहर दिखा दिया। कौन हैं ये लोग? या तो एसटी हैं, एससी हैं, ओबीसी हैं, ये लोग काम करने गए.' उन्होंने सरकार पर जानबूझकर इन वर्गों के लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया.