बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आजतक से खास बातचीत में एनडीए की बंपर जीत का दावा किया है. नड्डा ने इसे प्रो-इनकंबेंसी वोट बताते हुए कहा कि एनडीए 160 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. उन्होंने तेजस्वी यादव के 30,000 रुपये के वादे को खोखला करार दिया और उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए.