जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने चुनाव प्रचार में जुटी है. इस बीच आज एक रैली में उन्होंने कहा कि मेरे संघर्ष में पूरा देश मेरे साथ खड़ा रहा. मैं विश्वास दिलाती हूं कि जिस तरह आप मेरे साथ खड़े रहे, मैं आपके हक की लड़ाई में दो कदम आगे खड़ी रहूं. विनेश फोगाट का संघर्ष और उनकी प्रतिबद्धता उनके संकल्प को दर्शाती है कि वह हमेशा अपने समर्थकों के साथ खड़ी रहेंगी. इस विचारधारा को प्रोत्साहित करना हमें उनके प्रति और अधिक सम्मान देता है.