बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रभारी के लिए नाम का चयन कर लिया है. धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य को बिहार का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. धर्मेंद्र प्रधान को यह अहम जिम्मेदारी दी गई है क्योंकि उन्होंने पहले भी बिहार और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का जिम्मा संभाला था और वहाँ चुनाव जितवाए थे.