दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP, BJP और कांग्रेस एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में हैं. तीनों पार्टियाँ महिलाओं को मासिक भत्ता, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएँ, युवाओं को आर्थिक सहायता जैसे समान वादे कर रही हैं. केजरीवाल के लिए यह चुनाव निर्णायक साबित हो सकता है. अन्य राज्यों के मतदाता भी दिल्ली चुनाव पर नज़र रखे हुए हैं, जो अपने राज्यों में भी ऐसी ही योजनाओं की मांग कर सकते हैं.