पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहीद दिवस के अवसर पर एक रैली को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के अभियान की शुरुआत की. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में लेफ्ट, बीजेपी और कांग्रेस एक साथ आ गए हैं. उन्होंने बिहार में हो रहे वोटर लिस्ट रिवीजन का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा.