बिहार के चुनावी रण में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए एक बयान से राजनीतिक घमासान छिड़ गया है, जिस पर बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, 'आप उनसे कहो की देखो भैया हम आपको वोट देंगे, आप स्टेज पे आके नाच लो वो नाच लेगी.' इस बयान के बाद NDA नेता हमलावर हैं.