बिहार में महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बीच पटना में एक घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात हुई. अशोक गहलोत ने कहा है कि 'पूरा महागठबंधन एक है, एकजुट है.' यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब करीब एक दर्जन सीटों पर आरजेडी और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने हैं, जिससे गठबंधन में बिखराव का खतरा पैदा हो गया है.