बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'जंगलराज' का मुद्दा उठाकर आरजेडी पर निशाना साध रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव रोजगार और अपराध के मुद्दों पर सरकार को घेर रहे हैं. इस सियासी घमासान के बीच, सभी की निगाहें कल सुबह 9:30 बजे पटना में जारी होने वाले एनडीए के साझा घोषणापत्र पर टिकी हैं. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने यह कहकर सस्पेंस बढ़ा दिया कि, 'हो सकता है कि कुछ कुछ पॉइंट पर साथ भी आए और कुछ हम लोग सेपरेट भी निकालते रहे हैं.'