बिहार की सबसे हॉट सीट मोकामा में चुनावी सियासत गरमा गई है, जहां जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद जेडीयू के बाहुबली उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस प्रकरण ने बाहुबलियों की राजनीति और जेडीयू-आरजेडी के बीच के टकराव को और तेज कर दिया है, जिसमें आरजेडी की प्रत्याशी वीणा देवी भी मैदान में हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या अनंत सिंह की गिरफ्तारी से वीणा देवी का रास्ता साफ हो गया है या यह जेडीयू का कोई बड़ा चुनावी दांव है.