उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, "NDA गठबंधन के सामने यह (INDIA गठबंधन) लोग टिक नहीं पा रहे हैं. जनता ने वहां कांग्रेस को झेला है, RJD को झेला है...RJD के समय में वहां जंगलराज रहा, आज दलगत राजनीति से भी ऊपर उठकर देखा जाए तो बिहार में तीन चीजें मिल गई हैं.