दिल्ली में अवैध प्रवासियों और वोटर सूची में गड़बड़ी को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तनाव बढ़ गया है. बीजेपी ने आप पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने और उन्हें फर्जी वोटर कार्ड दिलवाने का आरोप लगाया है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर मास वोटर डिलीशन रोकने की मांग की है. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें आश्वासन दिया है कि चुनाव से पहले कोई मास डिलीशन नहीं होगा और फील्ड इंक्वायरी के बाद ही किसी का नाम काटा जाएगा.