UP By Election Result 2024 Live Streaming: यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज (शनिवार), 23 नवंबर को आएंगे. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसमें मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर (अजा.), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था. नौ सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन 9 सीटों पर बीजेपी और सपा ने अपने प्रत्याशी उतारे थे.
कितने बजे शुरू होगी वोटों की गिनती?
आधिकारिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. चुनाव अधिकारी, राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले एजेंटों के साथ मतगणना केंद्रों पर पहुंचेंगे. वहीं, मतदान अधिकारियों को सुबह 6 बजे तक उनकी संबंधित मतगणना टेबल पर तैनात कर दिया जाएगा.
आज तक पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आप आजतक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा आजतक के Live TV पर भी कवरेज देख सकते हैं. वहीं, आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर चुनाव से संबंधित अलग-अलग खबरें पढ़ी जा सकती हैं.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे?
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर बुधवार, 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इन 9 सीटों को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके थे. JVC के एग्जिट पोल में बीजेपी को 6 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि सपा को 3 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि समाजवादी पार्टी को 2 सीटें मिल सकती हैं.