बिहार चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दो दिन पहले ही दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. दिल्ली के बाद अब पटना में बैठकों का दौर है. पटना में आज विपक्षी महागठबंधन के नेताओं की बैठक होनी है जिसमें सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री उम्मीदवार जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी है. इस बैठक से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव के नाम की दावेदारी कर दी है.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने महागठबंधन की बैठक से पहले कहा कि चुनाव नजदीक हैं और हम अपने घटक दलों के साथ बैठकर आगे की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में शीर्ष नेताओं की बैठक हुई और आज दो बजे से आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में घटक दलों के नेता मिल-बैठकर चुनावी चर्चा करेंगे. मृत्युंजय तिवारी ने साफ कहा कि 2020 में भी तेजस्वी यादव ही सीएम कैंडिडेट थे और 2025 में भी वही मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं.
उन्होंने सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर तंज करते हुए कहा कि जेडीयू को नीतीश कुमार के नेतृत्व के दावे को लेकर पोस्टर लगाना पड़ रहा है. आरजेडी प्रवक्ता ने दावा किया कि बिहार की जनता कह रही है- 2025, नीतीश फिनिश. इससे पहले महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी नालंदा की रैली में तेजस्वी को छोटा भाई बताते हुए सीएम बनाने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि हमारे पास दो से तीन दर्जन विधायक होंगे तो हमारी सरकार बनेगी. छोटे भाई तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और मैं डिप्टी सीएम.
कांग्रेस के रुख पर होगी नजर
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
आरजेडी ने सीएम के लिए तेजस्वी यादव का नाम आगे बढ़ा दिया है. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी तेजस्वी के नाम पर सहमति जाहिर कर चुके हैं. ऐसे में अब नजरें कांग्रेस के रुख पर होंगी. पिछले दिनों पटना पहुंचे कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने सीएम फेस को लेकर एक सवाल पर कहा था कि इसका फैसला चुनाव बाद सभी दलों के नेता बैठकर करेंगे. इसके बाद से ही सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में अलग-अलग सुर और तेजस्वी की अगुवाई पर कांग्रेस की असहमति के कयास लगने लगे थे.
यह भी पढ़ें: राहुल-खड़गे से बिहार चुनाव में सीटों पर क्या बात हुई? तेजस्वी यादव ने बाहर बताया
सचिन पायलट के इस बयान के बाद ही तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे थे. मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने अच्छी चर्चा की बात कही थी. सीएम फेस को लेकर सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन की पार्टियों के नेता साथ बैठकर फैसला लेंगे. हम बैठकर यह तय करेंगे कि चुनाव से पहले करना है या चुनाव के बाद. तेजस्वी यादव दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात के बाद पटना लौट आए हैं.
यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह का RJD पर बड़ा हमला, कहा- इस बार नहीं चलेगा तेजस्वी का 'MY-BAAP' फॉर्मूला
आरजेडी कार्यालय पर होगी बैठक
बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक आरजेडी के प्रदेश कार्यालय पर होनी है. बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन के घटक दलों की यह पहली बैठक है. इस बैठक में तेजस्वी यादव के साथ ही आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा और संजय यादव, कांग्रेस की ओर से प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान शामिल होंगे. लेफ्ट पार्टियों की बात करें तो भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे और सीपीआई (एम) से भी दो नेता शामिल होंगे. वीआईपी का प्रतिनिधित्व मुकेश सहनी करेंगे. गठबंधन की एकजुटता और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा इस बैठक का एजेंडा बताया जा रहा है.