Bihar Election Result Update: बिहार चुनाव में सबसे हॉट सीटों में एक राघोपुर में राजद के नेता और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार यादव को 14532 वोट से हराया.
तेजस्वी ने सतीश कुमार यादव को 2020 के चुनाव में भी हराया था लेकिन सतीश ने इसी सीट पर 2010 में राबड़ी देवी को 13,006 वोटों से पटखनी दे चुके हैं। उस जीत के बाद वे इलाके में एक मजबूत नेता के रूप में उभरे थे। हालांकि उस समय वे जदयू के टिकट पर लड़े थे, लेकिन इस बार उन्हें एनडीए की ओर से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया.
- 32वें राउंड में तेजस्वी यादव को कुल 118597 वोट मिलें. बीजेपी के सतीश कुमार को 104065 वोट मिले.
- 29 राउंड की गिनती के बाद तेजस्वी यादव को कुल 116467 वोट मिले जबकि सतीश कुमार को 102587 वोट मिले. इस तरह तेजस्वी 13880 वोट से बढ़त बनाए हैं.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
- 25 वें राउंड के बाद तेजस्वी को कुल 103387 वोट मिले, उनकी बढ़त 13903 वोट की हो गई.
- 23 वें राउंड के बाद तेजस्वी की बढ़त 11481 वोट की हो गई.
- 22 वें राउंड के बाद तेजस्वी को 87656 वोट मिले. उनकी बढ़त 8523 वोट की हो गई.
- तेजस्वी यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इस वक्त वह बीजेपी प्रत्याशी से 5000 वोट से आगे चल रहे हैं.
- 20 राउंड के बाद तेजस्वी यादव 3500 से ज्यादा वोटों से आगे हो गए हैं.
- 30 में से 17 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के सतीश कुमार को 67628 वोट मिले, जबकि तेजस्वी को 63283 वोट मिले. तेजस्वी 4345 वोट से आगे चल रहे हैं
- 26 में से 13 राउंड की गिनती पूरी हो जाने के बाद बीजेपी के सतीश कुमार को कुल 51708 वोट मिले और तेजस्वी को 47300 वोट मिले. तेजस्वी 4408 वोट से पीछे चल रहे हैं.
- 11 राउंड के बाद सतीश कुमार को 44929 वोट मिले, जबकि तेजस्वी को 40100 वोट मिले, वह 4829 वोट से पीछे चल रहे हैं
- 10 वें राउंड के बाद तेजस्वी 3230 वोट से पीछे हैं. बीजेपी के सतीश यादव को 40180 वोट अब तक मिल चुके हैं.
- काउंटिंग के दस राउंड पूरे हो गए हैं.
- नौवें राउंड के बाद तेजस्वी यादव पीछे
- तेजस्वी की सीट पर पलट गया गेम... 8 वें राउंड तक आते-आते बना ली राघोपुर में 286 वोट की लीड.
- चौथे राउंड में भी तेजस्वी पीछे ही है, बीेजेपी के सतीश को 17599 वोट मिले हैं. वह 3 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
- चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है
- राघोपुर में कुल 30 राउंड की गिनती होनी है, अभी तक केवल 3 राउंड तक की गिनती हुई है.
- बीजेपी के सतीश यादव तीसरे राउंड तक 12230 वोट मिले हैं.
- तीसरे राउंड में तेजस्वी को 10957 वोट मिले, वह 1273 से पीछे हैं
- तेजस्वी पीछे हुए
- दूसरे राउंड तक तेजस्वी काे मिले 8387 वोट, 916 से आगे चल रहे
- राघोपुर में पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. पहले राउंड में राजद के तेजस्वी यादव को 4463 वोट, जबकि भाजपा के सतीश राय को 3570 वोट मिले हैं. तेजस्वी यादव पहले राउंड के बाद 893 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- सबसे पहले पोस्टल से पड़े वोटों को गिना जा रहा है
- वोटों की गिनती शुरू
- तेजस्वी यादव 10 सर्कुलर रोड आवास से निकले, साथ में बहन मीसा भारती भी. रिजल्ट से पहले बोले तेजस्वी- बदलाव होगा, बिहार में नौकरी वाली युवाओं की सरकार आएगी.