कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' गुरुवार को सुपौल पहुंची है. आज यात्रा का 10वां दिन है. इस यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी हिस्सा लिया. INDIA अलायंस की इस पहल का मकसद मतदाताओं के अधिकार और 'वोट चोरी' के संदेश को लोगों तक पहुंचाना है.
आज की यात्रा का रूट सुपौल से शुरू होकर मधुबनी जिले के फुलपरास, झंझारपुर और सकरी बाजार तक तय किया गया है. यात्रा के दौरान लंच ब्रेक फुलपरास में रखा गया. इसके बाद शाम को सकरी बाजार, मधुबनी में एक सभा का आयोजन होगा, जहां INDIA अलायंस के नेता स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे.
यात्रा का नाइट हाल्ट दरभंगा में निर्धारित किया गया है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ प्रियंका गांधी और रेवंत रेड्डी की मौजूदगी ने इस यात्रा को और अहम बना दिया है. स्थानीय स्तर पर लोग इस यात्रा को लेकर उत्साहित दिखाई दिए. 'वोटर अधिकार यात्रा' के ज़रिए INDIA अलायंस बिहार के अलग-अलग हिस्सों में मतदाताओं से जुड़ने और चुनावी रणनीति को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
'वोटर अधिकार यात्रा' का 10वां दिन