उन्नाव में हाल ही में घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जहां आरोपी धमकियाँ दे रहे हैं और अब वे जेल से बाहर आ रहे हैं जिससे पूरा उन्नाव परेशान हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपियों के हाथ में अब दरोगतों का नियंत्रण है. यह मामला खासतौर पर तब उभरा जब मेरे पति की हत्या हो गई थी और उस समय स्तिथि इतनी खराब थी कि मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई थी. आरोपियों को पहले भी हाई कोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.