scorecardresearch
 

पटना में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, 'ऑपरेशन सिंदूर' के रंग में रंगी सड़कें

PM Modi in Bihar: पीएम मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए पटना में विशेष तैयारियां की गई हैं. सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त के बीच 'ऑपरेशन सिन्दूर' और ब्रह्मोस मिसाइल की थीम पर आधारित एक स्टेज भी तैयार किया गया था.

Advertisement
X
पटना में रोडशो करते हुए पीएम मोदी
पटना में रोडशो करते हुए पीएम मोदी

बिहार के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे. बिहार में चुनावी साल होने की वजह से प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा राजनीतिक तौर पर काफी अहम है. प्रधानमंत्री ने यहां एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक  रोड शो किया.

रोड शो के रास्ते में एक विशेष थीम वाला स्टेज तैयार किया गया था जो 'ऑपरेशन सिन्दूर' और ब्रह्मोस मिसाइल की पर आधारित था. पीएम मोदी के रोडशो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी . इस दौरान पीएम मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आए.

रोड शो से पहले पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत सबसे पहले पटना के नए एयरपोर्ट टर्मिनल भवन पहुंचे और यहा बने नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत से बना यह नया टर्मिनल प्रति वर्ष 1 करोड़ यात्रियों को संभाल सकता है. 

Advertisement

बिहटा में नए एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: बंगाल के बाद बिहार पहुंचेंगे पीएम मोदी, पटना में रोड शो, शेखपुरा, विक्रमगंज से गोपालगंज तक अगले दो दिनों में कई कार्यक्रम

 सके बाद प्रधानमंत्री 1410 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखी. बिहटा, पटना के पास एक शैक्षणिक केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है जिसमें आईआईटी पटना और प्रस्तावित एनआईटी पटना परिसर है.

इसके बाद पांच बजे प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से बीजेपी ऑफिस के लिए रोड शो करते हुए निकले और बीजेपी दफ्तर पहुंचकर नेताओं से मुलाकात की.  इसके बाद वह राजभवन के लिए निकले जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement