यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है. इसी क्रम में मीरापुर सीट पर भी वोटिंग हो रही है, वोटिंग के बीच एक तस्वीर सामने आई है, आरोप है कि मीरापुर में एक SHO रिवॉल्वर से वोटर्स को धमकाते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं.
इससे पहले अखिलेश यादव ने X पर एक और पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा कि इब्राहीमपुर में वोट डालने से रोकने के लिए महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और भाषा का प्रयोग करने वाले SHO के ख़िलाफ़ तत्काल निलंबन की कार्रवाई हो.
'बीजेपी वोट से नहीं, खोट से जीतना चाहती है उपचुनाव'
उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बीजेपी ये उपचुनाव वोट से नहीं, बल्कि खोट से जीतना चाहती है. भाजपा हार के डर से प्रशासन पर बेईमानी करने का दबाव बना रही है. उन्होंने कहा कि मैं वोटर्स से अपील करता हूं कि वहीं डटे रहें और वोट डालकर आएं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं भी ID चेक नही कर सकती.
'सपा के मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा'
इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के वोटर्स को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है, न सिर्फ जनता इनके खिलाफ है, बल्कि इनके अपने लोग भी इनके खिलाफ है, दिल्ली और डिप्टी भी इनके खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आएगा, लेकिन कोर्ट का फैसला कल को इन बेईमान अधिकारियों के खिलाफ ही आएगा. अखिलेश ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
लोकतंत्र के रखवाले ही लोकतंत्र की अस्मिता लूट रहे: चंद्रशेखर आजाद
अखिलेश यादव के अलावा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी मीरापुर का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया और कहा कि ककरौली थाना क्षेत्र के थाना इंचार्ज, वोट डाला तो गोली चला दूंगा. मीरापुर विधानसभा उपचुनाव लोकतंत्र के रखवाले ही लोकतंत्र की अस्मिता को लूट रहे हैं.
लोकतंत्र का भयावह चेहरा, चुनाव आयोग कोमा में: संजय सिंह
उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी ये वीडियो शेयर किया. उन्होंने X पर लिखा कि लोकतंत्र का भयावह चेहरा, चुनाव आयोग कोमा में. मीरापुर उपचुनाव में SHO राजीव शर्मा ककरौली थाना वोटरों को रिवॉल्वर निकाल कर गोली मारने की धमकी दे रहे हैं.