scorecardresearch
 

बिहार के पुनौरा धाम जानकी मंदिर में राहुल-तेजस्वी ने की पूजा, सीतामढ़ी पहुंची 'वोटर अधिकार यात्रा'

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा सीतामढ़ी पहुंच चुकी है, जहां उन्होंने प्रसिद्ध जनकी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. ये 16 दिनों में 1,300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए बिहार के 20 से ज्यादा जिलों को कवर करते हुए पटना में समाप्त होगी.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने जानकी देवी मंदिर में की पूजा. (Photo: X @INCIndia)
राहुल गांधी ने जानकी देवी मंदिर में की पूजा. (Photo: X @INCIndia)

बिहार में इंडिया गठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' अपने 12वें दिन सीतामढ़ी पहुंच गई है, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव प्रसिद्ध जानकी देवी मंदिर में माता सीता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

गुरुवार सुबह 8:30 बजे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने माता जानकी के मंदिर में दर्शन किए. इस पवित्र स्थल पर पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया. जानकी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान की तस्वीरों को कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया गया है.

'कांग्रेस के साथ होगा माता सीता का आशीर्वाद'

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

इस मौके पर ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, अयोध्या में भगवन राम ने कांग्रेस का साथ दिया, अब सीतामढ़ी में माता सीता कांग्रेस के साथ होंगी. प्रधानमंत्री ने राम मंदिर बनवाया और उसका राजनीतिकरण किया परिणाम क्या हुआ? हार गए अयोध्या वाली सीट अब मां जानकी की जन्मस्थली है, 1599 का ये मंदिर है. वह पर भगवान राम ने साथ दिया, यहां पर मां जानकी का साथ होगा.

Advertisement

'वोट के लिए मंदिर बनवा रही है BJP'

उन्होंने बीजेपी पर वोट के लिए मंदिर बनवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जानकी मंदिर जो बिहार में भाजपा बनवा रही है, वो वोटो के लिए बनवा रहे है. उसका प्रचार-प्रसार करते हैं.

'वोटर अधिकार यात्रा' 16 दिनों में 1,300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए बिहार के 20 से ज्यादा जिलों को कवर कर रही है. ये यात्रा सासाराम से शुरू होकर 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ खत्म होगी. राहुल गांधी ने इस यात्रा को 'वोट चोरी' के खिलाफ एक संवैधानिक लड़ाई बताया है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी और चुनाव आयोग विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के जरिए बिहार के मतदाताओं के अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रहे हैं.

पटना में समाप्त होगी यात्रा

ये यात्रा गयाजी, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी और दरभंगा से होते हुए 12वें दिन सीतामढ़ी पहुंची हैं. सीतामढ़ी से वोटर अधिकार यात्रा पश्चिमी चंपारण, सारण, भोजपुर होते हुए 16वें दिन पटना पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि एक सितंबर को यात्रा के समापन के मौके पर रैली की बजाए पटना मार्च का प्लान है, जिसे महागठबंधन के शीर्ष नेता विभिन्न जगहों पर संबोधित करेंगे.

Advertisement

---- समाप्त ----
Live TV

  • वोट चोरी का मुद्दा उठाने से क्या इंडिया ब्लॉक को बिहार चुनाव में फायदा मिलेगा?

Advertisement
Advertisement