महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव प्रचार के दौरान कई नेता विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. शिवसेना (UBT) के सुनील राउत ने एक सभा के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट की उम्मीदवार सुवर्णा करंजे पर अपमानजनक टिप्पणी की है. इस टिप्पणी के बाद राउत पर मामला दर्ज किया गया है, जिससे चुनवा से पहले शिवसेना (UBT) को झटका लगा है.
राउत ने शिवसेना शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को 'बकरी' कहकर संबोधित किया और कहा कि 20 नवंबर को चुनाव के दिन बकरी कटेगी. सभा में राउत ने कहा कि इलेक्शन शुरू हुआ तब से मैं देख रहा था कौन मेरे सामने खड़ा होने वाला है. लेकिन कोई मेरे सामने आने की हिम्मत ही नहीं कर रहा था. सब पीछे थे जब कोई बकरा नहीं बना तब बकरी को मेरे गले में डाल दिया अभी 20 तारीख को बकरी काटेंगे.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
सुनील राउत के अपमानित बयान के बाद जुबानी जंग तेज हो गई. इस आपत्तिजनक बयान के बाद सुवर्णा करंजे ने विक्रोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. महिला उम्मीदवार के शिकायत करने के बाद पुलिस ने सुनील राउत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 79,351(2),356(2) के तहत मामला दर्ज होने के बाद, जांच शुरू कर दी है.
पूरे मामले पर राउत का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मामला ही तो दर्ज हुआ है न, झूठे मुकदमे होंगे चुनाव में, राउत ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि हो सकता है ये लोग हमें जेल में भी डाल दें लेकिन हम डरते नहीं हैं. 23 तारीख के बाद सबका पूरा हिसाब कर देंगे.
सुवर्णा करंजे ने कहा महिला से कैसे बात करनी है ये सीखना चाहिए
वहीं इस पर सुवर्णा करंजे ने कहा कि ठाकरे सेना के नेता ऐसे ही महिलाओं से बात करते हैं. उनको लगता है कि वो यहां का डॉन हैं. वो सिर्फ महिलाओं पर अत्याचार करते हैं. करंजे ने कहा कि जनता तय करेगी कि 20 तारीख को किसकी बलि दी जाएगी. संजय राउत को अपने भाई सुनिल राउत को समझाना और सीखाना चाहिए कि महिला से कैसे बात करना है.
सुनील राउत विक्रोली विधानसभा से विधायक हैं
सुनील राउत को शिवसेना (UBT) ने टिकट दिया है, वो संजय राउत के भाई हैं और विक्रोली विधानसभा से विधायक हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में सुनील राउत ने एनसीपी के धनंजय दादा पिसल को हराया था, वहीं 2014 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राउत ने मंगेश सांगले को हराया था. उनको एक बार फिर शिवसेना (UBT) ने विक्रोली विधानसभा टिकट दिया है. राज्य में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को है और मतगणना 23 नवंबर को होगी.