scorecardresearch
 

कल उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, आज से घर-घर जाकर 'फ्री की रेवड़ी' बांटेंगे AAP वर्कर, जानिए क्या है केजरीवाल का प्लान

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रमुख चुनावी अभियान 'फ्री की रेवड़ी'को लॉन्च करेंगे. इस अभियान के तहत AAP के कार्यकर्ता दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों के बीच ये फ्री की रेवड़ी को वितरित करेंगे.

Advertisement
X
नई दिल्ली में 'जनता की अदालत' कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ( फाइल फोटो- पीटीआई)
नई दिल्ली में 'जनता की अदालत' कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ( फाइल फोटो- पीटीआई)

अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. गुरुवार को पार्टी ने जहां अपने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की तो वहीं आज यानि शुक्रवार को पार्टी 'फ्री की रेवड़ी' अभियान लॉन्च करने जा रही है.

पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'जनता का पैसा, जनता की रेवड़ी.. तो उस पर हक़ भी जनता का ही है. आम आदमी पार्टी आज से पूरी दिल्ली में जनता के साथ “रेवड़ी पर चर्चा” शुरू कर रही है.'

'फ्री की रेवड़ी' अभियान को पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा लॉन्च किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, आप कार्यकर्ता ये रेवड़ी अपने साथ लेकर दिल्ली के हर घर में जाएंगे और लोगों के बीच वितरित करेंगे. इन रेवडियों में दिल्ली की आप सरकार की 6 प्रमुख योजनाओं दर्शाया गया है.

केजरीवाल ने किया था अक्टूबर में ऐलान

दरअसल भारतीय जनता पार्टी रेवड़ी कल्चर का आरोप लगाते हुए दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी पर घेरती रही है. बीजेपी और खासकर प्रधानमंत्री ने भी अपने चुनावी प्रचार अभियान के दौरान कई बार रेवड़ी कल्चर का जिक्र किया है. बीजेपी के ही आरोप को हथियार बनाते हुए पार्टी अब 'फ्री की रेवड़ी' अभियान शुरू कर रही है जिसका ऐलान बीते अक्टूबर में 'जनता की अदालत' कार्यक्रम के दौरान खुद अरविंद केजरीवाल ने किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: रेवड़ी कल्चर पर सियासी घमासान, केजरीवाल बोले- भगवान ने चाहा तो पूरे देश को मुफ्त शिक्षा और इलाज देंगे

क्या हैं फ्री रेवड़ियां
1.मुफ्त बिजली
2.मुफ्त विश्वस्तरीय शिक्षा
3. मुफ्त पानी
3.बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा
4.महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा
6. मुफ्त दवा और इलाज 

बीजेपी को घेरती रही है AAP
केजरीवाल लगातार बीजेपी को इस बात के लिए घेर रहे हैं कि अगर दिल्ली में भाजपा सरकार आ गई तो फिर इन फ्री की योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा. हालांकि भाजपा ने इसे लेकर सफाई दी है और कहा है कि अगर वह सत्ता में आती है तो कल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा बल्कि और भी नई योजनाओं को शुरू किया जाएगा.  

यह भी पढ़ें: BJP के 'रेवड़ी' आरोपों पर AAP का 'रेवड़ीमैन' जवाब, शेयर किया पोस्टर

आम आदमी पार्टी ने इन रेवडियों को लेकर कुछ समय पहले एक पोस्टर भी जारी किया था. पोस्टर में अरविंद केजरीवाल का एक टून चित्र लगाया गया है, जिनमें उन्हें रेवड़ी मैन का नाम दिया है. 'रेवड़ीमैन' के इस पोस्टर में कहा गया है कि यहां जनता का पैसा जनता को दिया जाता है. और उसी के नीचे चार तस्वीरों के जरिए दिल्ली में बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थयात्रा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और मुफ्त बिजली व्यवस्था को दिखाया गया है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement