भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सत्ता पर काबिज आप पर रेवड़ी कल्चर का आरोप लगाते हुए घेरती है. इसके जवाब में आप ने मंगलवार को बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए रेवड़ीमैन का पोस्टर जारी किया है.
आम आदमी पार्टी द्वारा जारी पोस्टर में अरविंद केजरीवाल का एक टून चित्र लगाया गया है, जिनमें उन्हें रेवड़ी मैन का नाम दिया है. 'रेवड़ीमैन' के इस पोस्टर में कहा गया है कि यहां जनता का पैसा जनता को दिया जाता है. और उसी के नीचे चार तस्वीरों के जरिए दिल्ली में बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थयात्रा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और मुफ्त बिजली व्यवस्था को दिखाया गया है.
जनता को मिलने वाली मुफ्त योजनाओं के बारे में केजरीवाल का कहना है कि अगर मंत्रियों नेताओं सांसदों को मुफ्त मिल सकता है तो जनता को क्यों नहीं. उनका कहना है कि जनता टैक्स देती है तो टैक्स के बदले उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुफ्त मिलनी चाहिए.
दरअसल, बीजेपी मुफ्त योजनाओं का विरोध करते हुए विपक्षी दलों की सरकार पर रेवड़ी कल्चर का आरोप लगाती है. इसी मुद्दे पर बीजेपी ने दिल्ली की आप सरकार को घेरती आई है. लेकिन अब आप ने रेवडी मैन का पोस्टर जारी कर बीजेपी पर कटाक्ष किया है.