Danapur Assembly Election Result 2025 : पटना की दानापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के रामकृपाल यादव ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आरजेडी के रीतलाल को 29 हजार वोटों से हरा दिया है. शुरू से लेकर काउंटिंग पूरी होने तक यानि कि 30 राउंड तक रामकृपाल लगातार बढ़त बनाए हुए थे. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग दो चरणों में हुई थी. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को हुई थी. जबकि दूसरे चरण के लिए वोट 11 नवंबर को डाले गए थे.
VVIP सीट्स का क्या है हाल, जानने के लिए यहां क्लिक करें
आरजेडी ने दानापुर विधानसभा सीट से रंगदारी के मामले में जेल में बंद रीतलाल को चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन वो जीत नहीं दर्ज कर पाए. रीतलाल को लालू यादव का करीबी माना जाता है. यही वजह है कि इस सीट पर लालू यादव ने खुद उनके पक्ष में प्रचार किया था. इसके अलावा भी महागठबंधन के बड़े नेताओं ने उनके पक्ष में प्रचार किया था. लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली.
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स यहां चेक करें
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. एनडीए ने 243 में से करीब 200 सीटों पर बढ़त बना ली है. बीजेपी लगभग 95 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. अब तक के काउंटिंग में राजद, कांग्रेस और तीन वामपंथी दलों वाले महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है और महागठबंधन को 50 सीट भी मिलते नहीं दिख रही है.
उपचुनाव नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई. चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई और फिर ईवीएम के वोटों की गिनती हुई. शुरुआती रुझानों में दानापुर से बीजेपी के रामकृपाल आगे चल रहे थे और उन्होंने आखिर तक अपनी बढ़त बरकरार रखा.