दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों के नेताओं में आज ही नामांकन दाखिल करने की होड़ देखने को मिल रही है. अरविंद कजेरीवाल, मनीष सिसोदिया, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, देवेंद्र यादव समेत आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने अपना नॉमिनेशन फाइल करने के लिए आज का ही दिन चुना है. इसके पीछे का कारण है विजय मुहूर्त. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज दोपहर 2.15 से 3 बजे तक विजय मुहूर्त है. इसी वजह से सभी दलों के नेता आज ही अपना नामांकन दाखिल करना चाहते हैं.
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल आज नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वह पहले वाल्मीकि और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे, इसके बाद महिला समर्थकों संग जिला निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) के दफ्तर पहुंचकर नॉमिनेशन फाइल करेंगे. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जंगपुरा से आज नॉमिनेशन फाइल करेंगे. AAP के सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से और गोपाल राय बाबरपुर से नामांकन करेंगे.
आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 15, 2025
पूरी दिल्ली से मेरी कई माँ बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएँगी।
नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊँगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली: शराब घोटाले में केजरीवाल और सिसोदिया पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, गृह मंत्रालय ने ED को दी मंजूरी
भाजपा के 33 उम्मीदवार आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे. प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से, रमेश बिधूड़ी कालकाजी से, विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस के भी दर्जनों उम्मीदवार आज नॉमिनेशन करेंगे. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव बादली से नामांकन करेंगे. इतनी संख्या में नेताओं के एक ही दिन नामांकन दाखिल करने से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
हर हर महादेव 🙏
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 15, 2025
नामांकन के शुभ मुहूर्त पर चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में महादेव और मां गौरा का आशीर्वाद लिया।
उनकी कृपा से यह यात्रा दिल्ली की सेवा और विकास के प्रति समर्पित रहेगी। आपका प्यार, समर्थन और आशीर्वाद इस संकल्प को मजबूत बनाएगा। pic.twitter.com/0JdYZTmHSL
यह भी पढ़ें: AAP के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, पीएम मोदी-अमित शाह के AI वीडियो पोस्ट करने के आरोप
क्योंकि नेता नामांकन दाखिल करने पूरे लाव-लश्कर के साथ निकलेंगे. बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार दिल्ली चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने अब तक 63 और बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
अपने नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर पहुचे प्रवेश वर्मा ने महिलाओं को अपने हाथों से जूते पहनाए. बीजेपी के सीनियर नेता विजेंद्र गुप्ता नामांकन से पहले रोहिणी राम मंदिर में पूजा किया.