scorecardresearch
 

AAP के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, पीएम मोदी-अमित शाह के AI वीडियो पोस्ट करने के आरोप

दिल्ली पुलिस ने AAP पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के AI-जेनरेटेड वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की है. शिकायतों के मुताबिक, 10 से 13 जनवरी तक वीडियोज शेयर किए गए थे, जिसमें बीजेपी नेताओं को एक खलनायक के रूप में पेश किया गया था.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एआई-जेनरेटेड फोटो और वीडियो पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करने के आरोप में FIR दर्ज की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को आम आदमी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो शेयर किए जाने की शिकायत मिली थी.

यह भी पढ़ें: 'सिर्फ दिल्ली नहीं, पूरे देश के दुश्मन हैं केजरीवाल', अफ़ज़ल गुरु से जुड़े NGO को लेकर BJP ने आम आदमी पार्टी को घेरा

AAP के एक्स हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो

पुलिस को मिली शिकायत में कहा गया है कि ये वीडियो 10 जनवरी और 13 जनवरी को AAP के हैंडल पर पोस्ट किए गए थे. मिली शिकायत के मुताबिक, 90 के दशक की एक फिल्म की क्लिप में बीजेपी नेताओं के चेहरे लगाकर डीपफेक वीडियो बनाए गए थे.

बीजेपी नेताओं को खलनायक के रूप में पेश किया गया!

वीडियो क्लिप में बीजेपी नेताओं को एक खलनायक के रूप में पेश किया गया था. इसके ऑडियो के रूप में दिल्ली चुनाव से संबंधित बातचीत को अटैच किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी के लिए जी का जंजाल बन सकती है सीएजी रिपोर्ट पर हाईकोर्ट की टिप्पणी

इस मामले पर बात कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत की जांच-पड़ताल के बाद FIR दर्ज की गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement