असम विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम में इसे जारी किया. संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पांच साल पहले असम में कई चुनौतियां थीं, जिनका सामना एनडीए की सरकार ने किया है. हमने असम को विकास की ओर अग्रसर किया है.
BJP president JP Nadda releases the party's Assam manifesto at an event in Guwahati, says, "It's time to take a big leap in the next five years". This manifesto has 10 commitments. Watch video to know more.