scorecardresearch
 
Advertisement

ब्रह्मपुत्र की बाढ़ से मचती रही है तबाही, देखें असम चुनाव में यह कितना बड़ा मुद्दा

ब्रह्मपुत्र की बाढ़ से मचती रही है तबाही, देखें असम चुनाव में यह कितना बड़ा मुद्दा

असम के साथ जो सबसे बड़ा मुद्दा जुड़ा हुआ है, वह है बाढ़ का. 2020 में ब्रह्मपुत्र की बाढ़ से 2500 गांव डूब गए थे. सरकारी अनुमान के मुताब‍िक, इस बाढ़ से करीब 70 हजार लोग प्रभाव‍ित हुए थे. और शुरुआत में ही 84 लोगों की मौत हो गई वहीं 26 लोग जमीन ख‍िसकने से मारे गए. लाखों जानवर सैलाब में बह गए. तो क्या इस समस्या को लेकर वाकई ऐसा कुछ क‍िया गया है क‍ि असम में लोग सोचें क‍ि उनकी पर‍िस्थित‍ियां बदल रही हैं.

Advertisement
Advertisement