scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी का BJP पर वार, बोलीं- असम की सरकार सिंडिकेट से घिरी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को कहा कि बीजेपी की सरकार ने पिछले पांच सालों में असम को दुख से भर दिया है. नीति आयोग की रिपोर्ट कहती है कि असम में गरीबी बढ़ गई है. असम की सरकार अनेक तरह के सिंडिकेट से घिरी हुई है. असम में बीजेपी को सिंडिकेट चला रहे हैं. 

Advertisement
X
प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
  • 'असम बीजेपी की सरकार सिंडिकेट से घिरी'
  • 'बीजेपी कर रही असम की संस्कृति पर वार'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को कहा कि बीजेपी की सरकार ने पिछले पांच सालों में असम को दुख से भर दिया है. नीति आयोग की रिपोर्ट कहती है कि असम में गरीबी बढ़ गई है. असम की सरकार अनेक तरह के सिंडिकेट से घिरी हुई है. असम में बीजेपी को सिंडिकेट चला रहे हैं. 

प्रियंका गांधी ने असम के सरूपथार में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि असम में बीजेपी एक राजनीतिक पार्टी की तरह नहीं बल्कि माफिया की तरह चल रही है. बीजेपी में सीएम की घोषणा नहीं कर पा रहे हैं. 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने युवाओं, चाय से जुड़ी जनजातियों के साथ विश्वासघात किया और सीएए लेकर आए. उन्होंने (बीजेपी) अपने अरबपति दोस्त को हवाई अड्डा बेच दिया. नौगांव में किसानों की जमीन चुरा ली गई और उनके (बीजेपी) बड़े दोस्तों को दे दी गई. किसानों ने विरोध किया. वे ONGC के निजीकरण और अपने दोस्तों को बेचने की साजिश रच रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस न केवल बीजेपी सरकार के खिलाफ, बल्कि असम की पहचान के खिलाफ हमले के खिलाफ एक बहुत मजबूत और एकजुट लड़ाई लड़ रही है. कांग्रेस कहीं नहीं जा रही है. यह एक विचार है, जिस पर भारत का निर्माण किया गया था. असम की जनता के चेहरों पर रौनक लौट रही है. ये रौनक है- आत्मविश्वास की, कांग्रेस पर जताये जा रहे विश्वास की. हम वादा करते हैं कि असम की जन आकाक्षांओं को जन घोषणापत्र के माध्यम से पूरा करेंगे.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने कहा कि हम असम की जनता के साथ गारंटी का वादा कर रहे हैं. यहां चुनाव आए हैं तो लोगों को मुफ्त के स्कूटर दिए जा रहे हैं. आप तय कीजिए आप को स्कूटर चाहिए या आत्मसम्मान चाहिए. 

प्रियंका गांधी ने कहा कि असम में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो राज्य में पांच लाख रोजगार देंगे. दूसरी गारंटी चाय बागानों में काम करने वालों को 365 दिन की दिहाड़ी मिलेगी. तीसरी गारंटी हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. यानी हर महीने एक परिवार को 1200-1300 रुपये की बचत होगी. चौथी गारंटी- किसी भी कीमत पर सीएए का कानून लागू नहीं होगा. पांचवीं गारंटी महिलाओं के लिए है. गृहस्थ महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये कांग्रेस की सरकार देगी.

प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने युवाओं के साथ धोखा किया गया. जाति, माटी, बेटी की बात की, लेकिन सबको धोखा दिया. खरबपति मित्र को एयरपोर्ट दे दिया.  

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस से कुछ गलती हुई होगी लेकिन हमारी सरकार ने असम की संस्कृति पर वार नहीं किया, समाज को बांटने का काम नहीं किया. यह चुनाव असम के विकास, भविष्य, संस्कृति का चुनाव है, आप चुनिए.


 

Advertisement
Advertisement