scorecardresearch
 
Advertisement

अमित शाह का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- दीदी ने 282 में से 82 वादे भी पूरे नहीं किए

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 मार्च 2021, 12:24 AM IST

असम विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम में इसे जारी किया. असम के अलावा आज बंगाल पर भी नज़र है, जहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने अलग-अलग जगह रोड शो की और ममता सरकार पर जमकर हमले किए. चुनावी अपडेट के लिए ब्लॉग के साथ बने रहें...

बीजेपी नेता अमित शाह (फाइल) बीजेपी नेता अमित शाह (फाइल)

हाइलाइट्स

  • दीदी ने लूटने के लिए 115 स्कैम बनाएः शाह
  • अमित शाह की मेदिनीपुर में रैली और रोड शो
  • जेपी नड्डा ने पश्चिम मेदिनीपुर में रोड शो किया
  • असम के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी
11:22 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह पहुंच केरल

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल में मंगलवार को चुनाव प्रचार करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं. शाह राज्य में दिनभर के चुनाव प्रचार के लिए केरल में रहेंगे. वह एर्नाकुलम, कोट्टायम, कोल्लम और पलक्कड़ जिलों में प्रचार करेंगे. हालांकि अमित शाह की योजना कन्नूर में थालासेरी निर्वाचन क्षेत्र में भी प्रचार की योजना थी, लेकिन पार्टी उम्मीदवार के नामांकन खारिज होने के बाद इसे रद्द कर दिया गया है.

10:50 PM (4 वर्ष पहले)

कुछ-कुछ का साथ भतीजे का विकास-शुभेंदु

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल के पंसकुरा में चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबका साथ सबका विश्वास' करते हैं जबकि ममता बनर्जी 'कुछ-कुछ का साथ भतीजे का विकास'.

10:47 PM (4 वर्ष पहले)

TN: सलेम में प्रचार करते DMK नेता स्टालिन

Posted by :- Surendra Verma
10:27 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता में प्रचार करते बाबुल सुप्रियो

Posted by :- Surendra Verma
Advertisement
7:54 PM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में परिवर्तन सुनिश्चितः नड्डा

Posted by :- Surendra Verma

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पश्चिम मेदिनीपुर में रोड शो किया. रोड शोक के बाद ट्वीट कर कहा कि बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के रोड शो में उमड़ा यह विशाल जनसैलाब दर्शाता है कि बंगाल में परिवर्तन सुनिश्चित है. जनता ने भय और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाली ममता सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है. मैं जनता द्वारा मिले इस स्नेह और समर्थन को नमन करता हूं.

6:50 PM (4 वर्ष पहले)

दीदी ने 82 वादे भी पूरे नहीं किएः अमित शाह

Posted by :- Surendra Verma

अमित शाह ने मेदिनीपुर में कहा कि दीदी ने पिछले घोषणा पत्र में 282 वादे किए थे, उनमे से 82 भी पूरे नहीं किए. दीदी ने तो सुंदरवन को जिला नहीं बनाया, भाजपा सरकार एक साल में ही सुंदरवन को जिला बनाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के विकास के लिए 115 स्कीम बनाई हैं लेकिन दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए 115 स्कैम बनाएं हैं.

6:47 PM (4 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा का भी रोड शो

Posted by :- Surendra Verma

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पश्चिम मेदिनीपुर में रोड शो किया. 

5:04 PM (4 वर्ष पहले)

ममता को चोट का फायदा नहीं मिलेगाः शाह

Posted by :- Surendra Verma

मेदिनीपुर में रोड शो करने के दौरान आजतक के साथ खास बातचीत में चोट पर क्या ममता को सियासी फायदा मिलेगा, इस पर अमित शाह ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता. जिस प्रकार का रिस्पॉन्स आज सुबह एक छोटे से द्वीप पर मिला. वहां पर 40 हजार से ज्यादा की संख्या चिलचिलाती धूप में बैठी थी. मैं नहीं मानता कि उनको फायदा मिलने जा रहा है. छोटी-छोटी जगहों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो रहे हैं क्योंकि बंगाल में परिवर्तन होने जा रहा है.

4:15 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह का मेदिनीपुर में रोड शो

Posted by :- Surendra Verma

बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के मेदिनीपुर में रोड शो कर रहे हैं. शाह का रोड शो किरानीतला से गोलकुआं चौक तक है.

Advertisement
4:02 PM (4 वर्ष पहले)

कोट्टायम में राहुल गांधी की रैली

Posted by :- Surendra Verma

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय केरल में हैं और पार्टी की अगुवाई वाले यूडीएफ गठबंधन का प्रचार कर रहे हैं. राहुल ने आज केरल के कोट्टायम के पोंकुन्नाम में रैली की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोट जुटे.

4:01 PM (4 वर्ष पहले)

पांव बाकी था अब वह भी जख्मीः ममता

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने आज पुरुलिया में एक जनसभा की और इस के दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज यहां क्यों आई हूं पता है आपको. मुझे बहुत मारा गया है. मेरे सिर पर चोट है. कमर पर मारा गया है. हाथ पर मारा गया है. पेट में मारा गया है. आंख में मारा गया है. पांव बाकी था अब वह भी जख्मी कर दिया.

11:54 AM (4 वर्ष पहले)
Advertisement
10:32 AM (4 वर्ष पहले)

असम के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी

Posted by :- Mohit Grover

असम विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम में इसे जारी किया. संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पांच साल पहले असम में कई चुनौतियां थीं, जिनका सामना एनडीए की सरकार ने किया है. हमने असम को विकास की ओर अग्रसर किया है.  

जेपी नड्डा ने ऐलान किया कि असम में सही NRC को लागू करेंगे, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को पालन करेंगे. घुसपैठियों की पहचान की जाएगी. इसके अलावा असम में परिसीमन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

9:46 AM (4 वर्ष पहले)

कुछ देर में बीजेपी का मेनिफेस्टो

Posted by :- Mohit Grover

अब से कुछ देर में असम के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र आएगा. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे जारी करेंगे. बीजेपी के संकल्प पत्र में CAA पर नज़र रहेगी, क्योंकि यहां पर ये बड़ा मसला रहा है. 

 

9:13 AM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, अशोक लाहिरी को टिकट

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को बंगाल चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में बीजेपी ने करीब एक दर्जन उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें बालुरघाट विधानसभा सीट से अर्थशास्त्री अशोक लाहिरी को भी टिकट दिया गया है. 

7:44 AM (4 वर्ष पहले)

असम और बंगाल में बीजेपी के दिग्गज

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज फिर बंगाल में रहेंगे. अमित शाह आज गोसाबा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही शाम को मेदिनीपुर में एक रोड शो करेंगे. इससे पहले बीते दिन अमित शाह ने असम में चुनावी सभाएं की थीं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज बंगाल में होंगे, जहां वो घाटल में एक रोड शो करेंगे. इसके अलावा असम में आज बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा.  

Advertisement
Advertisement