scorecardresearch
 

असम विधानसभा चुनाव के लिए AIUDF, एजेपी, एजीपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट

27 मार्च से शुरू हो रहे असम विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट(AIUDF), असम गण परिषद (AGP), असम जातीय परिषद (AJP) ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

Advertisement
X
(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • AIUDF ने 16 उम्मीदवारों की घोषणा की
  • असम गण परिषद ने पहले चरण के लिए जारी की लिस्ट
  • असम जातीय परिषद ने 50 सीटों पर जारी की लिस्ट
  • तीन चरणों में होने हैं असम विधानसभा चुनाव

असम विधानसभा चुनावों के लिए ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट(AIUDF), असम गण परिषद (AGP), असम जातीय परिषद (AJP) ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 16 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. इन 16 सीटों में से पांच सीटों पर कांग्रेस के साथ फ्रेंडली चुनाव तय हुआ है. नीचे इन सभी 16 उम्मीदवारों और जगहों के नाम की लिस्ट है जिसे आप भी देख सकते हैं:-

AIUDF के 16 उम्मीदवारों की लिस्ट
AIUDF के 16 उम्मीदवारों की लिस्ट

भाजपा के साथ गठबंधन करने वाली पार्टी असम गण परिषद (The Asom Gana Parishad) ने भी असम विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पहले चरण में चुनाव लड़ने के लिए AGP ने 8 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. असम में इस बार तीन फेज में चुनाव होने हैं. असम में सबसे पहले फेज के लिए 27 मार्च को वोटिंग होने जा रही है. पार्टी के सेक्रेटरी रामेंद्र नारायण कलिता ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पांच बार के विधायक और पार्टी के वयोवृद्ध नेता बृंदाबन गोस्वामी को टिकट नहीं दिया गया है. उनकी जगह नए-नए आए हुए पृथ्वीराज राभा को प्रतिष्ठित सीट तेजपुर से चुनाव लड़ने के लिए खड़ा किया गया है. पार्टी के अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री अतुल बोरा बोकाखाट सीट से चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि असम गण परिषद के पास 126 सीट वाली असम विधानसभा में 13 सीटें हैं.

Advertisement

असम जातीय परिषद (AJP) ने भी रविवार के दिन विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने 50 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इससे पहले शुक्रवार के दिन AJP ने अपने 18 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी की थी. तभी पार्टी के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई के दुलियाजान विधानसभा से चुनाव लड़े जाने का ऐलान किया गया. लेकिन 50 उम्मीदवारों की इस नई लिस्ट के अनुसार पार्टी अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई एक और विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

लुरिनज्योति, दुलियाजान सीट के अलावा नाहरकटिया विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि एजेपी ने जेल में बंद नागरिक विरोधी कानून कार्यकर्ता अखिल गोगोई के रायजोर दल के साथ गठबंधन किया है, जिसका उद्देश्य भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन को सत्ता से बाहर फेंकना है.

 

Advertisement
Advertisement