असम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. असम में 126 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा गोहपुर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं कांग्रेस की इस लिस्ट में छह मौजूदा विधायकों को भी टिकट दिया गया है.
मौजूदा विधायक नुरुल हुडा रूपोहीहाट सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं राकिब हुसैन समरगौरी सीट से, रूपज्योति कुर्मी मरियानी से, देबाब्रत सैकिया नजीरा सीट से, रोसलिना टिर्की सारूपठार, दुर्ग भूमिज दुमदुमा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
पूर्व मंत्री राजीव लोचन पेगु असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के खिलाफ मजुली सीट से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व बीजेपी सांसद राम प्रसाद शर्मा जिन्होंने पिछली साल कांग्रेस का दामन थामा था, वह बारचल्ला सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं बेंदुरनाथ धेकियाजुली सीट से चुनाव लड़ेंगे.
तेजपुर से डॉ. अनुज कुमार मेच, रंगापारा से अभिजीत हजारिका, सूटेसा से प्रणेश्वर बसुमुटी, बिश्वनाथ से अंजन बोराह, बटाड्रावा से सिबामोनी बोरा, कलियाबोर से प्रशांत कुमार सैकिया, खुमताई से बिस्मिता गोगोई, गोलाघाट से बिटूपन सैकिया, डेरागांव से बानी हजारिका, जोरहाट से राणा गोस्वामी, टेओक से पल्लबी गोगोई, अमुरी से अंकिता गुट्टा, महमरा से सुरज देहंगिया, सोनारी से सुशील कुमार सूरी, थोवारा से सुशांत बोरोहिन, शिवसागर से सुब्रमित्र गोगोई, बिहपुरिया सीट से भूपेन कुमार बोराह को मैदान में उतारा गया है.
अन्य सीटों की बात करें तो डॉ.जॉय प्रकाश लखीमपुर से, सलेवन सोनोवाल धेमाजी से, डॉ. हेमा हरि प्रसन्ना पेगू जोनाई से, प्रांजल घाटोवार मोरन से, डिब्रूगढ़ से राजकुमार निलानेत्र नेओग, मनोज धनोवर लाहोवाल से, ध्रूबा गोगोई दुलियाजान से, अतुआ मुंडा तिंगखोंग से, नहरकटिया से प्रणीत फुकन, चबुआ से अजॉय फुकन, डिगबोई से सिबानाथ चेतिया, मार्गेरिटा से मनोरंजन बोरगोहिन और चेतिया से लखिन चौ. चेतिया चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने अभी तीतबोर विधानसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इस सीट का प्रतिनिधित्व दिवंगत पूर्व सीएम तरुण गोगोई करते थे.