scorecardresearch
 
Advertisement

CUET 2022: पहली बार हो रही इस पर‍ीक्षा के गड़बड़झाले पर DU के VC को सुनिए

CUET 2022: पहली बार हो रही इस पर‍ीक्षा के गड़बड़झाले पर DU के VC को सुनिए

बात उन युवाओं से जुड़ी, जो हायर एजुकेशन की पढ़ाई के लिए तैयारी में जुटे हैं. देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होने वाले एडमिशन के लिए पहली बार कॉमन टेस्ट होने जा रहा है. इसे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट नाम दिया गया है. परीक्षा नेशनल टेस्ट एजेंसी करा रही है, परीक्षा की तारीख आ चुकी हैं और जिन शहरों में ये परीक्षा होगी उसका ब्यौरा भी दिया जा चुका है. इस परीक्षा में 14 लाख 90 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे. पहले स्लॉट में आठ लाख 10 हजार और दूसरे स्लॉट में छह लाख अस्सी हजार उम्मीदवार परीक्षा देंगे. देशभर की 90 यूनिवर्सिटी के इन उम्मीदवारों ने 54,555 सब्‍जेक्‍ट कॉम्बिनेशन के लिए आवेदन किया है. CUET से जुड़े सवालों पर क्या कहना है द‍िल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश स‍िंह का, देख‍िए.

Advertisement
Advertisement